औरैया, 30 सितंबर 2025/
“स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025” के अंतर्गत जनपद औरैया की समस्त ग्राम पंचायतों में चिन्हित स्वच्छता लक्षित इकाइयों (CTU) का रूपांतरण कर उन्हें सजाया गया। इन स्थलों पर संबंधित नोडल अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान एवं अन्य ग्रामवासियों की उपस्थिति में चाय-नाश्ते के साथ स्वच्छता हरित उत्सव का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए सहभागिता सुनिश्चित की गई। सीटीयू स्थलों को स्वच्छ एवं सुसज्जित कर वातावरण को स्वच्छता पर्व के अनुरूप बनाया गया।

साथ ही, नवरात्रि के पावन पर्व पर जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में कन्या भोज का भी आयोजन किया गया। इसमें ग्राम प्रधानों एवं अधिकारियों द्वारा ग्रामीण अंचल की कन्याओं को सम्मानपूर्वक भोज कराते हुए आशीर्वाद एवं उपहार प्रदान किए गए।

जनपद में आयोजित इन कार्यक्रमों की समस्त मॉनिटरिंग जिला पंचायत राज अधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा की गई, जिन्होंने ग्राम स्तर पर क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी प्रदान किए।




