औरैया, 02 अक्टूबर 2025 — जनपद औरैया में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही श्रद्धा, उत्साह एवं गरिमापूर्ण ढंग से मनाई गई। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने दोनों महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
गांधी-शास्त्री के जीवन मूल्यों से मिली प्रेरणा
समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया, वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने शालीनता, सहनशीलता व पारदर्शिता से शासन का आदर्श प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि इन दोनों महापुरुषों का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है और हमें उनके सिद्धांतों को जीवन में अपनाना चाहिए।

विजयदशमी पर लिया गया आत्मसुधार का संकल्प
विजयदशमी के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित जनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व असत्य पर सत्य तथा बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमें यह संकल्प लेने का अवसर देता है कि हम अपने अंदर के दुर्व्यसनों एवं अनैतिक प्रवृत्तियों रूपी रावण का दहन कर एक सदाचारी जीवन की ओर अग्रसर हों।
विकसित भारत @2047 सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

इस अवसर पर “विकसित भारत 2047 @ सेवा पखवाड़ा – 2025” के तहत आयोजित जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता ‘विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत’ की थीम पर आधारित थी।

प्रतियोगिता के तीनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः ₹51,000, ₹21,000 एवं ₹11,000 की धनराशि तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जिलाधिकारी ने विजेताओं से कहा कि वे अपनी पुरस्कार राशि का उपयोग अपनी कला को और अधिक निखारने में करें।
विजेताओं की सूची:
जूनियर वर्ग:
प्रथम: मुस्कान
द्वितीय: जिया सैनी
तृतीय: आराध्या गुप्ता
सीनियर वर्ग:
प्रथम: वैष्णवी
द्वितीय: आराधना
तृतीय: सौम्या भदौरिया
सामान्य वर्ग:
प्रथम: मिथिलेश
द्वितीय: साक्षी पोरवाल
तृतीय: ज्योति
सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ बनीं आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम की शुरुआत रामधुन की मधुर प्रस्तुति के साथ हुई। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किए गए, जिनके लिए उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को पठन सामग्री का वितरण भी किया गया।

गणमान्य जनों की उपस्थिति

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) श्री अविनाश चंद्र मौर्य, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री हरेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर श्री कमल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार मौर्य, प्रधानाचार्य श्री कमलेश पाण्डेय सहित कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों के अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।





