10 अक्टूबर 2025 औरैया। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में “यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो–2025” अंतर्गत आयोजित होने वाले स्वदेशी मेला की तैयारियों के संबंध में एक समन्वय बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में जनपद के प्रमुख विद्यालयों एवं वाहन कंपनियों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि 11 से 18 अक्टूबर 2025 तक नुमाइश मैदान में यह भव्य आयोजन होगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ ऑटो एक्सपो भी जन आकर्षण का केंद्र रहेगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा
11 व 12 अक्टूबर 2025: स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
13 से 17 अक्टूबर 2025: स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति, स्वच्छता जागरूकता एवं “मिशन शक्ति” विषय पर आधारित नाटक, गीत व नृत्य
18 अक्टूबर 2025: वृहद कवि सम्मेलन, जिसमें देशभर के ख्यातिप्राप्त कवि अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रम उच्च स्तर एवं भव्यता के साथ आयोजित हों। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों के समन्वय हेतु एक व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया जाए, जिसके माध्यम से कार्यक्रमों से संबंधित समस्त सूचनाएं साझा की जाएं।
कार्यक्रम के दिन प्रस्तुतिकर्ता विद्यालयों का नाम मंच के बैकड्रॉप पर स्पष्ट रूप से अंकित किया जाएगा, जिससे उनकी पहचान और उत्साह दोनों को बल मिले।
विद्यालयवार प्रस्तुति तिथि:
तिथि विद्यालयों के नाम
13 अक्टूबर जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, सेंट जोसेफ विद्यालय
14 अक्टूबर सुदिती ग्लोबल एकेडमी, ज्ञान स्थली एकेडमी, गंगाराम बजाज महिला इंटर कॉलेज
15 अक्टूबर सेठ आनंदराम जयपुरिया, सैमफोर्ड फ्यूचरस्टिक, पी.बी.आर.पी. एकेडमी
16 अक्टूबर सेंट फ्रांसिस एकेडमी, इरा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, कान्हा इंटरनेशनल एकेडमी
17 अक्टूबर ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल, जेपी इंटरनेशनल स्कूल
ऑटो एक्सपो – 11 से 18 अक्टूबर 2025
प्रातः 11:00 बजे से सायं 8:00 बजे तक
ऑटो एक्सपो के तहत सोनालिका ट्रैक्टर, टाटा मोटर्स, हुंडई, होंडा, ओला आदि कंपनियाँ भाग लेंगी और अपने विभिन्न मॉडलों का प्रदर्शन करेंगी। विशेष रूप से इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक स्कूटर, ई-रिक्शा आदि पर्यावरण अनुकूल वाहनों का प्रदर्शन जनसामान्य के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।

वाहन ऋण की सुविधा हेतु विभिन्न बैंकों के स्टॉल भी मेले में स्थापित किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कंपनियाँ अपने स्टॉल पर वाहनों की तकनीकी विशेषताएँ, छूट दरें तथा उपयोगिता की स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराएं।
इसके अतिरिक्त, GST 2.0 लागू होने के उपरांत वाहन दरों में हुई कमी की पूर्व एवं वर्तमान कीमतों की तुलना का विवरण स्टॉल पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किया जाए।
उपस्थित अधिकारीगण:
डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी, जिलाधिकारी
प्रदीप कुमार मौर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक
नानक चन्द्र शर्मा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी
विभिन्न विद्यालयों एवं ऑटो कंपनियों के प्रतिनिधिगण

जिला प्रशासन औरैया द्वारा आयोजित यह आयोजन न केवल स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देगा, बल्कि आमजन को नवीनतम ऑटोमोबाइल तकनीक एवं वित्तीय सुविधाओं से भी अवगत कराएगा।




