औरैया, 12 अक्टूबर 2025:
मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा एवं उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश के प्रत्येक जनपद में उत्तर प्रदेश ट्रेड शो एवं स्वदेशी मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज औरैया जनपद के नुमाइश मेला मैदान में स्वदेशी मेले का भव्य शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मा0 सदर विधायिका श्रीमती गुड़िया कठेरिया जी रहीं, जिन्होंने मेले में लगे विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन किया तथा स्थानीय उद्यमियों द्वारा निर्मित स्वदेशी उत्पादों की सराहना करते हुए जनता से इन उत्पादों को अपनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर एनआरएलएम (NRLM) द्वारा महिला स्व-सहायता समूहों का सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें समस्त विकास खंडों की समूहों ने भाग लिया। सम्मेलन में “विकसित उत्तर प्रदेश 2047” के विजन के साथ-साथ मिशन से जुड़ी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

मुख्य विकास अधिकारी श्री संत कुमार ने जानकारी दी कि यह मेला 18 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। प्रतिदिन विशिष्ट विषयों पर सम्मेलन व सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन होगा। 13 अक्टूबर को युवा सम्मेलन और आगामी दिनों में अन्य विषयों पर गोष्ठियों का आयोजन प्रस्तावित है।

मेले में स्थानीय उत्पादों, दीपावली पर्व से संबंधित सामग्री, फूड कोर्ट, झूले एवं बच्चों के मनोरंजन की विशेष व्यवस्था की गई है। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत सक्रिय महिला उद्यमियों ने अपने अनुभव साझा किए, जिन्होंने सरकारी योजनाओं से लाभ प्राप्त कर अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाए हैं।

मा0 विधायिका व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सर्वेश कठेरिया जी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं डेमो चेक प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्री अनूप गुप्ता, उपायुक्त उद्योग श्री दुर्गेश कुमार, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में महिलाएं एवं युवा उपस्थित रहे।




