औरैया, 14 अक्टूबर 2025 – जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिला उद्योग बंधु एवं एमओयू क्रियान्वयन तंत्र समिति की बैठक में माननीय मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत उद्यमियों द्वारा प्रेषित ऋण आवेदन पत्रों की विस्तृत समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने शाखावार लंबित ऋण आवेदन पत्रों की जानकारी लेते हुए बैंक शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिए कि सभी आवेदन पत्रों की गहनता से जांच कर नियमानुसार ऋण स्वीकृत करें एवं स्वीकृति पत्र एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से सशक्त बनाते हुए प्रदेश और देश के विकास में सहभागी बना रही है।

यदि आवेदकों के दस्तावेजों में कोई कमी हो, तो उसे एक बार में स्पष्ट रूप से बताने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये ताकि ऋण प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब न हो। साथ ही सभी बैंक प्रबंधकों को अपने संस्थानों में लंबित सेंशन तथा डिसवर्स प्रकरणों को दीपावली के पूर्व निस्तारित करने और यदि कोई प्रकरण निरस्त किया जाता है तो उसका कारण बाज़िब प्रस्तुत करने को कहा गया।

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री फैलो के साथ समन्वय कर प्रपत्रों के निराकरण एवं जिला अग्रणी बैंक प्रबंधकों को व्यक्तिगत रुचि लेकर युवाओं को स्वरोजगार प्राप्त करने में सहयोग देने हेतु भी निर्देश दिए।
बैठक में उद्यमी मित्र (इन्वेस्ट यूपी) देवेश सिंह चौहान ने अवगत कराया कि निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित एनओसी से संबंधित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु यूपसीडा से निरंतर संपर्क स्थापित किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती, अग्निशमन अधिकारी तेजवीर सिंह, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र अधिकारी दुर्गेश कुमार, जिला अग्रणी जिला प्रबंधक राजीव सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत औरैया, उद्यमी मित्र देवेश चौहान, वरिष्ठ सहायक ओमकार, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, उद्यमीगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।




