
जिलाध्यक्ष कपिल दीक्षित के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन, मुख्यमंत्री के नाम रखी गईं पांच सूत्रीय मांगें!
कासगंज। उत्तर प्रदेश ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) के पदाधिकारियों और पत्रकारों ने मंगलवार को अपनी विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कासगंज को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन संगठन के जिला अध्यक्ष कपिल दीक्षित के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम संबोधित किया गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जिसने सदैव लोकतांत्रिक परंपराओं और जनहित की रक्षा में अहम भूमिका निभाई है। उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही पत्रकारों पर हमलों और उत्पीड़न की घटनाओं को देखते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाना आवश्यक है।
ज्ञापन में मुख्यमंत्री से पांच सूत्रीय मांगें की गई हैं—
1. पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए, ताकि समाचार संकलन के दौरान पत्रकारों को कानूनी संरक्षण मिल सके।
2. मान्यता प्रक्रिया पारदर्शी और सरल बनाई जाए, जिससे ग्रामीण व कस्बाई क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों को भी मान्यता मिल सके।
3. पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना की जाए, ताकि दुर्घटना, बीमारी या आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके।
4. पत्रकारों के लिए सामाजिक सुरक्षा एवं बीमा योजना लागू की जाए, जिसमें स्वास्थ्य, जीवन एवं दुर्घटना बीमा की सुविधा दी जाए।
5. प्रेस की स्वतंत्रता सुनिश्चित की जाए तथा समाचार प्रकाशन के कारण पत्रकारों पर झूठे मुकदमे या उत्पीड़न जैसी कार्रवाइयों पर रोक लगाई जाए।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कपिल दीक्षित ने कहा कि “पत्रकार समाज की आँख और कान हैं। उनकी सुरक्षा और सम्मान की रक्षा करना राज्य सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है। जब तक पत्रकार निडर होकर काम नहीं कर पाएंगे, तब तक लोकतंत्र मजबूत नहीं हो सकता।”
वहीं जिला महामंत्री सचिन उपाध्याय ने कहा कि “पत्रकार सुरक्षा कानून आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। सरकार को पत्रकारों की इन मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए ठोस कदम उठाने चाहिए, ताकि पत्रकार निष्पक्षता और निडरता के साथ जनहित में कार्य कर सकें।”
ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के कई पदाधिकारी और पत्रकार मौजूद रहे।
अध्यक्ष कपिल दीक्षित,सचिन उपाध्याय,सोनू दुबे,विजय मौर्य, पंकज पाराशरी,राधेश्याम यादव, मानपाल सिंह यादव,मुकेश यादव,रवि श्रोतीय,संजय चौधरी,अजीत पचौरी,शुभम दुबे, निखिल दीक्षित,देवेंद्र राजपूत,करन राजपूत,विजय उपाध्याय,संकी ठाकुर,संजय सिंह, , राहुल दुबे, आशीष ठाकुर, विपन कुमार,योगेंद्र बाबू निर्भय आदि पदाधिकारी एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।।



