औरैया, 16 अक्टूबर 2025/
जिलाधिकारी डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देशानुसार दीपावली पर्व के दृष्टिगत जनपद औरैया में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा आमजनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विशेष जांच अभियान संचालित किया जा रहा है। यह अभियान सहायक आयुक्त (खाद्य)-II श्री ए. डी. पाण्डेय के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।

अभियान के तहत खाद्य सचल दल द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित किए गए, जिनमें:
फफूंद स्थित प्रतिष्ठान से बेसन व पनीर,
आर्यनगर, औरैया से सरसों का तेल,
सुभाष चौक, औरैया स्थित स्वीट हाउस से दूध बर्फी,
तथा पढीन दरवाजा, औरैया स्थित घी विक्रेता से घी के नमूने शामिल हैं।

कुल 05 नमूने जांच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर दोषी पाए जाने वाले खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
इसके अतिरिक्त, कार्यवाही के दौरान:
100 लीटर सरसों का तेल सीज किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹15,000/- है।

35 किलोग्राम मिठाई को गुणवत्ता दोष के कारण विनष्ट किया गया, जिसका अनुमानित मूल्य ₹8,220/- है।
साथ ही प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई व अन्य कमियों के संबंध में मौके पर ही सुधार नोटिस जारी किए गए।
सहायक आयुक्त (खाद्य) श्री ए. डी. पाण्डेय ने जनपद के समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति बिना खाद्य लाइसेंस या पंजीकरण के खाद्य व्यवसाय संचालित न करे। उल्लंघन की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण श्री विजय कुमार श्रीवास एवं श्री वीरन सिंह उपस्थित रहे।




