औरैया, 24 अक्टूबर 2025।
कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण एवं लक्ष्य की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सोलर पैनल की स्थापना के पश्चात एक सप्ताह के भीतर स्मार्ट मीटर लगाया जाए।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर का पोर्टल पर आवश्यक कॉन्फ़िगरेशन कार्य समय से पूर्ण कर उपभोक्ता को योजना से लाभान्वित किया जाए। मीटर कॉन्फ़िग्रेशन के उपरांत उपभोक्ताओं को विद्युत बिल समय से उपलब्ध कराया जाए, जिसमें सोलर से उत्पादित एवं उपभोग की गई विद्युत का स्पष्ट अंकन हो।
डीएम ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों की समस्याओं के समाधान हेतु एसडीओ स्तर पर वार्ता कर त्वरित निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि लापरवाही की स्थिति में संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उपभोक्ता करें शिकायत व्हाट्सएप के माध्यम से
जिलाधिकारी ने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे अपनी समस्याएं और शिकायतें व्हाट्सएप पर अधिशाषी अभियंता विद्युत को अवगत कराएं, ताकि उनका शीघ्र निस्तारण कराया जा सके।

बैंक ऑफ बड़ौदा पर पत्राचार के निर्देश
बैठक में जिलाधिकारी ने बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा योजना के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति में बाधा उत्पन्न करने के मामले पर पत्राचार कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
अनुपस्थित वेंडरों को हटाने के निर्देश
जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी नेडा को निर्देशित किया कि जो वेंडर बैठक से अनुपस्थित रहे हैं, उन्हें पैनल से हटाने हेतु पत्राचार किया जाए।
बैठक में प्रमुख बिंदुओं पर हुई समीक्षा
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निम्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा एवं समीक्षा की गई —
वेंडरों की समस्याओं का समाधान
नेट मीटर की उपलब्धता व ससमय स्थापना
बिजली बिल का समय से निर्गमन एवं संशोधन
ऋण हेतु बैंकों के साथ समन्वय
विभिन्न बैंकों के ऋण लक्ष्य
वेंडर को लोन की सुविधा
जनपद एवं प्रदेश स्तर पर सोलर पैनल एवं इन्वर्टर की उपलब्धता
योजना का प्रचार-प्रसार
डीएम ने कहा कि यह योजना अत्यंत लाभकारी एवं पर्यावरण के अनुकूल है। इससे उपभोक्ताओं को बिजली बिल में राहत मिलने के साथ-साथ ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरण सुधार को भी बढ़ावा मिलेगा।
सोलर उपभोक्ताओं को किया गया सम्मानित
बैठक में सोलर पैनल स्थापित करने वाले उपभोक्ताओं को प्रशस्ति पत्र एवं चित्र देकर सम्मानित किया गया।

बैठक में उपस्थित अधिकारीगण
बैठक में प्रभारी परियोजना अधिकारी नेडा हिमांशु रंजन श्रीवास्तव, अग्रणी जिला प्रबंधक राजीव सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार, अधिशाषी अभियंता विद्युत औरैया/दिबियापुर, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद राम आसरे कमल, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा सोलर पैनल स्थापित करने वाले उपभोक्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।




