औरैया, 30 अक्टूबर 2025 —
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक बाह्य निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी निर्धारित समयानुसार सुनिश्चित की जाए, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही न हो।
उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का संचालन देखते हुए निर्देश दिया कि सुरक्षा की दृष्टि से इसे 24 घंटे संचालित रखा जाए, जिससे परिसर में आने-जाने वालों की गतिविधियाँ कैमरे में दर्ज रहें।

जिलाधिकारी ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को भी निर्देशित किया कि परिसर की साफ-सफाई और व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।

निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अविनाश चंद्र मौर्य, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग अमर सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राविन्द्र सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।




