औरैया, 05 नवम्बर 2025।
जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा यमुना नदी में किए जाने वाले स्नान की परंपरा को ध्यान में रखते हुए शेरगढ़ घाट का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने स्नान घाट पर सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई तथा यातायात की सुचारू व्यवस्था का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सड़क सुरक्षा, गोताखोरों की तैनाती, प्रकाश व्यवस्था सहित सभी आवश्यक सुविधाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि किसी श्रद्धालु को असुविधा न हो।

महिलाओं के लिए अस्थायी वस्त्र परिवर्तन कक्ष एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त अधिकारियों ने सायंकाल आयोजित होने वाले दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम की तैयारियों का भी अवलोकन किया और समय से सभी व्यवस्थाएँ पूर्ण कर कार्यक्रम को भव्यता के साथ सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर, थानाध्यक्ष सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।




