औरैया, 17 फरवरी 2025 – सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग उत्तर प्रदेश शासन और नोडल अधिकारी श्री गुर्राला श्रीनिवासुलू ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी विभागों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं के तहत अधिक से अधिक पात्रों का चयन करने और उन्हें लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
श्री श्रीनिवासुलू ने कहा, “किसी भी स्तर पर अनावश्यक रूप से आवेदन लंबित न रखा जाए और प्राप्त आवेदन पत्रों का सत्यापन शीघ्रता से किया जाए।” उन्होंने यह भी कहा कि जो भी लक्ष्य प्राप्त हुए हैं, उन्हें शत-प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए और लाभार्थियों/कार्यक्रमों का विवरण लिखित रूप में उपलब्ध कराया जाए।
समीक्षा के दौरान श्रीनिवासुलू ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, ऊर्जा विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, चिकित्सा विभाग, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग, श्रम विभाग और अन्य विभागों की योजनाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं में कार्य शेष हैं, उन्हें समय से पूरा किया जाए।
शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए श्रीनिवासुलू ने निर्देश दिया कि छात्र-छात्राओं की ड्रेस, मध्यान्ह भोजन, शिक्षा की गुणवत्ता, और शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मिशन ज्योतिर्गमय और मिशन कायाकल्प के तहत आधारभूत व्यवस्थाओं को शीघ्र पूरा करने के लिए भी निर्देश दिए।
उन्होंने लोक शिकायतों के निस्तारण की भी समीक्षा की और अधिकारियों से कहा कि प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए, जिससे शिकायतकर्ताओं को बार-बार परेशान न होना पड़े। इसके अलावा, उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता पर भी ध्यान केंद्रित करते हुए, कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा किया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने आश्वस्त किया कि सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर, मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, अपर जिलाधिकारी महेन्द्र पाल सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार, और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।