औरैया, 18 फरवरी 2025 उत्तर प्रदेश शासन के सचिवालय प्रशासन विभाग के सचिव और जनपद नोडल अधिकारी श्री गुर्राला श्रीनिवासुलू ने आज अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत बूढादाना में आयोजित चौपाल में जनहित कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि कोई पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित है, तो उसे शीघ्र पंजीकृत कर योजना से लाभान्वित किया जाए।
शौचालयों का उपयोग और गंदगी न फैलाने की अपील
उन्होंने चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों से शौचालय का उपयोग करने और गंदगी न फैलाने का आह्वान किया। साथ ही, उन्होंने योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिसमें खाद, बीज, आयुष्मान कार्ड, उज्जवल योजना, किसान सम्मान निधि और विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ शामिल था। पेंशन खातों में प्राप्त हो रही धनराशि की स्थिति भी जानी गई।
महिला समूहों की आय में वृद्धि हेतु प्रयास
श्रीनिवासुलू ने ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत पंजीकृत महिला समूहों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और उन्हें अपने कार्यों को बढ़ाने तथा आय में वृद्धि करने के लिए प्रेरित किया।
निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का निरीक्षण
श्रीनिवासुलू ने ग्राम में कराए गए विभिन्न निर्माण कार्यों, जैसे हैण्डपंप स्थापना, जलापूर्ति हेतु बिछाई गई पाइपलाइन और खड़जा आदि की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बिछाई गई इंटरलॉकिंग टाइल्स की जांच करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
पुलिस लाइन और पुल निर्माण कार्यों का निरीक्षण
उक्त के बाद, श्रीनिवासुलू ने शेरपुर सरैया में निर्माणाधीन पुलिस लाइन का स्थलीय निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था को कार्यों को मानक और गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से पूरा करने का निर्देश दिया। इसके बाद, उन्होंने यमुना नदी के शेरगढ़ घाट पर निर्माणाधीन पुल के कार्य का निरीक्षण करते हुए सेतु निगम के अधिकारियों से निर्माण कार्य की स्वीकृति लागत और कार्य की तिथियों की जानकारी ली।
निर्देश: गुणवत्ता बनाए रखें, समय सीमा में काम पूरा करें
उन्होंने निर्माण कार्यों में किसी भी अनियमितता की स्थिति में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर, मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, सीएमओ डॉ. सुरेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी राकेश कुमार, तहसीलदार रणवीर सिंह और अन्य संबंधित अधिकारी तथा ग्राम प्रधान और ग्रामीणजन उपस्थित थे।