औरैया, 20 फरवरी 2025
जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका संबंधी योजनाओं और परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों और निर्माणदायी संस्थाओं को समय पर कार्यों की पूर्णता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा, “सभी विभागों को शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक सही तरीके से पहुंचाने के साथ-साथ निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।” उन्होंने निर्माण कार्यों की नियमित निगरानी की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता या शिकायत मिलने पर संबंधित कार्यदायी संस्था के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने निर्माणदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि वे अपने कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें और समीक्षा बैठकों से पहले परियोजनाओं की अद्यतन फोटोग्राफ, व्यय धनराशि, बजट और कार्य समाप्ति की तिथि सहित पूरी जानकारी समय से उपलब्ध कराएं।
इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं को चेतावनी दी कि यदि जानकारी में शिथिलता या लापरवाही बरती गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनपद स्तरीय तकनीकी परीक्षण टास्कफोर्स समिति को निर्देशित किया कि वे मासिक रूप से निरीक्षण आख्या तैयार कर कार्यों की गुणवत्ता की जांच करें और किसी भी प्रकार की अनियमितता के लिए सुधारात्मक कार्रवाई करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह, वनाधिकारी राकेश सिंह, अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनायक शर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी भानु प्रताप सिंह, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमर सिंह, डीसी मनरेगा राम दुलार, अधिशाषी अभियंता विद्युत, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद राम आसरे कमल सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी और कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी भी उपस्थित थे।