औरैया, 20 फरवरी 2025
मिशन समाधान के तहत तहसीलों द्वारा गठित राजस्व और पुलिस की टीमों ने सरकारी भूमि, खाद के गड्ढे, चकरोड, बंजर भूमि, नाली/कूल, तालाब और चकमार्ग जैसी सार्वजनिक संपत्तियों पर अवैध कब्जों को हटवाने के साथ-साथ ग्रामीणों के आपसी विवादों का निस्तारण भी किया।
तहसील औरैया
तहसील औरैया के अंतर्गत ग्राम सुरान, वरीपुर माफी, पातेपुर, कस्बा खानपुर, पैगम्बरपुर, महारथपुर, भासीन, विक्रमपुर, मिहौली, पन्हर, पीपरपुर, ककोर, सुजानपुर उर्फ कनारपुर, बूढादाना, सेहुद, विनपुरापुर, ककराही, ताहरपुर, सेहुदपुर, महाराजपुर बहादुरसिंह, नगला पाठक, सिम्हारा, खजुहा, दौलतपुर में कुल 42 मामलों का निस्तारण किया गया। इन मामलों में चकमार्ग, नाली/कूल, तालाब, खेल का मैदान और बंजर भूमि आदि की पैमाइश कर अवैध कब्जा हटवाया गया।
तहसील अजीतमल
तहसील अजीतमल के ग्राम जलूपुर चन्दनापुर, सेंगनपुटठा, जगतपुर, हैदरपुर, तुर्कीपुर भगवानदास, चपटा, सुरायंदा, सोनाशी, दहियापुर, चकसराय अनन्तराम, हजरतपुर, शाहबाजपुर, मुहीउद्दीनपुर, सुअटपुर, शौहरी गढ़िया, बीघेपुर, अयाना, जसवन्तपुर, गोकुलपुर, गूंज, धनऊपुर में कुल 37 मामलों का निस्तारण किया गया। इन मामलों में चकरोड, चकमार्ग, तालाब, पट्टा, पानी निकासी और बंजर भूमि की पैमाइश कर कब्जा मुक्त किया गया।
तहसील बिधूना
तहसील बिधूना के विभिन्न ग्रामों में कुल 71 मामलों को मिशन समाधान के तहत निस्तारित किया गया। इनमें आवासीय पट्टों, चकमार्ग, चकरोड, बंजर भूमि, नाली/कूल आदि के मामलों को चिन्हित कर पैमाइश करते हुए कब्जा मुक्त किया गया और आपसी विवादों का समाधान किया गया।
इस दौरान राजस्व और पुलिस टीमों ने पारदर्शिता और आपसी सहमति से भूमि विवादों का उचित समाधान किया, जिससे ग्रामीणों को राहत मिली।