औरैया, 21 फरवरी 2025: जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित बैठक में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के सफल, शांतिपूर्ण और नकलविहीन संचालन के लिए जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों और केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि परीक्षा के दौरान पूरी सजगता के साथ जिम्मेदारी निभाई जाए और आपसी समन्वय से किसी भी समस्या का निष्पक्ष समाधान किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि परीक्षा के सभी कार्य समय पर और नियमों के अनुसार संपन्न किए जाएं, ताकि किसी प्रकार की शिथिलता या अनियमितता न हो।
इसके अलावा, उन्होंने सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को यह भी निर्देश दिया कि जिनके द्वारा अब तक उपस्थिति दर्ज नहीं कराई गई है, वे 22 फरवरी तक अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने भी दिए महत्वपूर्ण निर्देश: अपर जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने स्टेटिक मजिस्ट्रेटों से कहा कि परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंचकर परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं और यदि कोई समस्या हो तो एक दिन पहले ही सूचित करें। साथ ही, उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापकों से आग्रह किया कि परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे सही से कार्य करें और अन्य सुविधाओं जैसे शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, फर्नीचर, बाउंड्री वॉल आदि की उचित व्यवस्था की जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा केंद्रों के एक किलोमीटर के दायरे में फोटोकॉपी मशीनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा और परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
परीक्षा की तारीखें और कंट्रोल रूम: जिला विद्यालय निरीक्षक जीएस राजपूत ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा की प्रथम पाली सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और द्वितीय पाली अपराह्न 02:00 बजे से 05:15 बजे तक होगी। जिले में कुल 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 20,840 हाई स्कूल के परीक्षार्थी और 21,378 इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी शामिल होंगे।
कंट्रोल रूम जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, ककोर में स्थापित किया गया है, जिसका प्रभारी अधिकारी आशीष शुभम चौधरी हैं। कंट्रोल रूम का संपर्क नंबर 9454457394 / 05683297580 है, और किसी भी समस्या के लिए परीक्षार्थी यहां संपर्क कर सकते हैं।
बैठक में उपस्थिति: इस बैठक में अपर जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।