औरैया, 22 फरवरी 2025 – मा० राज्यमंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग/जनपद प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं का सही तरीके से प्रचार प्रसार किया जाए और पात्रों का चयन कर उन्हें नियमानुसार लाभ दिलवाया जाए, ताकि जनहितकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुंच सके।
मंत्री श्रीमती शुक्ला ने कहा कि योजनाओं को धरातल पर उतरने के लिए शिविरों के माध्यम से पात्रों का चयन करना आवश्यक है। उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता की भी समीक्षा की और विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय-समय पर जिला टास्क फोर्स समिति द्वारा इन कार्यों का निरीक्षण किया जाए। किसी भी प्रकार की अनियमितता या उदासीनता पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर से शांति कानून व्यवस्था पर चर्चा करते हुए मंत्री श्रीमती शुक्ला ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बेहतर सुरक्षा व्यवस्था से जनपद में विकास की गति को बढ़ावा मिलेगा।
बैठक के बाद मंत्री श्रीमती शुक्ला ने ककोर स्थित निर्माणाधीन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय और महिला थाना का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदाई संस्था और ठेकेदार को निर्देशित किया कि वे कार्यों को गति प्रदान करते हुए निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार, वनाधिकारी राकेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, भाजपा जिला प्रभारी आनंद सिंह, और अन्य अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।