औरैया,27 फरवरी 2025 मिशन समाधान के तहत तहसील स्तर पर राजस्व और पुलिस टीमों द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को हटवाने और ग्रामीणों के आपसी विवादों का निस्तारण किया गया। इस अभियान के दौरान पुराने मामलों का समाधान करते हुए पारदर्शिता के साथ कार्यवाही की गई।
तहसील औरैया में ग्राम चिरूहुली, क्योंटरा, कस्बा खानपुर, चिचौली, बमुरीपुर, भरसेन, बहादुरपुर, बखरिया, सरियापुर, उमरी, ककराही, लहोखर, खानपुर फफूंद, अकबरपुर डाडा, गौरी गंगाप्रसाद, गढ़ा मानिकचन्द्र, फफूंद आराजीदरगाह में कुल 35 मामलों को राजस्व और पुलिस की टीमों ने मिशन समाधान के अंतर्गत निस्तारित किया। इनमें चकमार्ग, नाली/कूल, तालाब, खेल का मैदान और बंजर भूमि के अवैध कब्जे हटवाए गए।
तहसील अजीतमल के ग्राम ककरहिया, चांदपुर, जगतपुर, सुरजनपुर, हजरतपुर, शाहबाजपुर, मलंगवा, खुखूपुर, अयाना, राजन्दाजनगर, गूंज, धनऊपुर, लालपुर, सबलपुर, अकबरपुर में कुल 26 मामलों का निस्तारण किया गया। इन मामलों में चकरोड, चकमार्ग, तालाब, पट्टा, पानी निकासी और बंजर भूमि से अवैध कब्जे हटाए गए, साथ ही आपसी भूमि विवादों का भी समाधान किया गया।
तहसील बिधूना में ग्राम असजना, मवामाछीझील, मऊ, ताजपुर बिधूना, सहसपुर, दिवराव, बिधूना, खांनजहांपुर, विरकुआ, पुर्वापीताराम, घांघरपुर, गांसीपुर, नगरिया, मिश्रीपुर, मुहम्मदाबाद इटैली, लहटोरिया, सरायखाती, अछल्दा देहात और थाना बेला के ग्राम बरौली, अनेसो, मवाहादासपुर, पिपरौली शिव, ओरो, याकूबपुर, सवहद, उसराहा, ऐश्वाकुइली, ऐरवाटीकुर, ऐरवापछेला, नगला भारामल, कुकरकाट, बरौनाकलां, दोवामाफी, नगला सिलवट, पटना ऐरवा, रानीपुर दत्त, नगला पहाडी, फैजुल्लापुर, कुदरकोट, गनूपुर, बल्लपुर राजपुर, रमनरिया, शहबाजपुर बिधून, रामनगर मल्हौसी, पौथी, सहायल, पुर्वाफकीरे, मन्योडा, नौगवा, भटौली फफूंद, अरियारी, धुलपिया धुपकरी, हरचंदपुर, अवावर, तैयापुर गुलरिहा, कनमऊ बीरपुर में कुल 60 मामलों का निस्तारण किया गया। इन मामलों में आवासीय पट्टों, चकमार्ग, चकरोड, बंजर भूमि, नाली/कूल आदि के अवैध कब्जे हटाए गए और भूमि विवादों को निपटाया गया।
मिशन समाधान के तहत यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि जनसमुदाय को जल्द से जल्द न्याय मिल सके और सरकारी भूमि का उचित उपयोग हो सके।