औरैया, 28 फरवरी 2025 – देवकली मंदिर ट्रस्ट, आकांक्षा समिति और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से जिला एवं सत्र न्यायालय औरैया परिसर में मां तुलसी स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित अन्नदा कैंटीन का उद्घाटन जनपद न्यायाधीश संजीव कुमार और जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस कैंटीन के खुलने से समूह की महिलाओं की आय में वृद्धि होगी और यह महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि इस पहल से महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनने का अवसर मिलेगा और समूहों को काफी लाभ भी प्राप्त हो रहा है।
जनपद न्यायाधीश ने कैंटीन संचालन करने वाली महिलाओं से संवाद किया और उनका हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि अब प्रशासन और सरकार का काम पूरा हो चुका है, अब यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप कैंटीन का संचालन अच्छे तरीके से करें।
उन्होंने इस कैंटीन के उद्घाटन का मुख्य उद्देश्य रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना और जिला न्यायालय परिसर में आने वाले लोगों को स्वच्छ और सस्ता भोजन उपलब्ध कराना बताया। जनपद न्यायाधीश ने महिलाओं को भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने और सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी, साथ ही किसी भी समस्या पर हरसंभव सहयोग का भरोसा भी दिया।
इस उद्घाटन समारोह में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्वाति चन्द्रा, पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद राम आसरे कमल सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।