औरैया, 28 फरवरी 2025 – जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में विभिन्न कार्यों की समीक्षा की और सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने सभी संबंधित विभागों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रवर्तन कार्यवाही की जाए ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके और आमजन का जीवन सुरक्षित रहे।
जिलाधिकारी ने ट्रैक्टर ट्राली, ई-रिक्शा और अन्य वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टिव चिपकाने का आदेश दिया ताकि रात के समय वाहनों को देखा जा सके और दुर्घटनाओं की संभावनाएं कम हो सकें।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने बताया कि यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सतत जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं और हेलमेट न पहनने वालों तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जालौन चौराहे पर विपरीत दिशा से आने वाले वाहनों को रोकने के लिए भी उचित कदम उठाने के निर्देश दिए ताकि दुर्घटनाओं की संभावना रोकी जा सके।
जिलाधिकारी ने सरकारी कर्मचारियों को हेलमेट पहनने के निर्देश दिए और नगर पालिका/नगर पंचायत अधिकारियों को विभिन्न स्थानों पर आटो, टैम्पो और बसों के लिए पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए। उन्होंने सड़क पर घूम रहे आवारा जानवरों को पकड़कर गौशाला भेजने के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया, ताकि उन जानवरों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
इसके अलावा, जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि वह विद्यालयों में यातायात नियमों पर समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें, जिससे छात्रों में यातायात सुरक्षा के प्रति समझ विकसित हो और वे दूसरों को भी जागरूक कर सकें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर, मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुधेश तिवारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमर सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।