औरैया, 01 मार्च 2025 आज जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने तहसील बिधूना की ग्राम पंचायत तिलकपुर में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों से उनके समस्याओं की जानकारी ली और संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्रता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की चौपालों से जनता को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए तहसील और जनपद मुख्यालय पर परेशान होने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गर्भवती माताओं को पोषण किट वितरित की और नवजात शिशुओं को अन्नप्राशन भी कराया। साथ ही, उन्होंने ग्राम पंचायत में विधवा, वृद्धा, निराश्रित और दिव्यांग पेंशन प्राप्त करने वालों के बारे में भी जानकारी ली और पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि यदि कोई पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित है, तो उसका आवेदन पूर्ण कराकर उसे लाभ दिलाएं।
जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सहायक को निर्देशित किया कि वह प्रतिदिन पंचायत घर पर बैठकर कार्य करें ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही उन्होंने सचिव और ग्राम प्रधान को जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने और पात्रों का चयन कर लाभ देने की बात कही। चौपाल में सर्वे के दौरान तैयार की गई आवास सूची की पुनः जांच करने का निर्देश एडीओ पंचायत को दिया।
ग्राम पंचायत में पानी की समस्या को लेकर, जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि हर घर में पानी पहुंचाने के लिए ‘हर घर जल’ योजना के तहत कनेक्शन कराए जाएं। उन्होंने कहा कि जिन घरों में कनेक्शन नहीं हुए हैं, उनका सर्वे कराकर कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए।
इसके अलावा, जिलाधिकारी ने एएनएम और आशा को गर्भवती महिलाओं और बच्चों का नियमित टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को प्रत्येक माह पोषण किट वितरण की जिम्मेदारी सौंपी।
साथ ही, उन्होंने संबंधित लेखपाल को निर्देश दिए कि जिन लोगों की वरासत अभी तक दर्ज नहीं हुई है, उनका कार्य शीघ्र पूरा किया जाए और किसानों की फार्मर रजिस्ट्री शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी और लेखपाल को भूमि विवाद, चकरोड, चकमार्ग आदि शिकायतों का निस्तारण मिशन समाधान के तहत करने का आदेश दिया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिधूना गरिमा सोनकिया, तहसीलदार बिधूना जितेश वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, डीसी मनरेगा, जिला पूर्ति अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी, ग्राम प्रधान और ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे।