औरैया, 01 मार्च 2025 अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने जनपद में संचालित बोर्ड परीक्षाओं के लिए निरीक्षण किया। उन्होंने भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज, नगर पालिका इंटर कॉलेज, तिलक इंटर कॉलेज और बुद्धमती इंटर कॉलेज औरैया का दौरा कर परीक्षाओं की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान, उन्होंने संबंधित विद्यालयों के प्रबंधकों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी जिम्मेदारियां ईमानदारी से निभाते हुए परीक्षा का संचालन नकलविहीन और शांतिपूर्वक माहौल में किया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि परीक्षा केंद्रों पर सभी सुरक्षा और पर्यवेक्षण के आवश्यक उपाय लागू हों ताकि विद्यार्थियों को नकल से बचाया जा सके और परीक्षा प्रक्रिया की शुचिता बनी रहे।
अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को कड़ी निगरानी रखने और नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाने का निर्देश दिया।