औरैया, 03 मार्च 2025 जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर ने आज संचालित बोर्ड परीक्षाओं के तहत गणित की परीक्षा को नकल विहीन तरीके से सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया। इस दौरान, दोनों अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और संबंधित केंद्र व्यवस्थापकों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान, डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि परीक्षा का संचालन पूरी तरह से शांतिपूर्वक और नकल मुक्त होना चाहिए। इसके लिए केंद्र पर तैनात अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियां पूरी ईमानदारी से निभाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि सी.सी.टी.वी. और विद्युत आपूर्ति सहित सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलें, ताकि किसी भी प्रकार की कोई शिकायत न हो।
इसके अतिरिक्त, अधिकारियों ने परीक्षा कक्षों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात भी कही ताकि छात्रों को कोई असुविधा न हो। इस अवसर पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने एकलव्य इंटर कॉलेज और विवेकानंद इंटर कॉलेज बल्लापुर का भी दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
परीक्षा के शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संचालन के लिए अधिकारियों ने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।