औरैया, 05 मार्च 2025 – जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने ग्राम अमावता में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध रूप से संचालित बंद कराए गए कट और सर्विस रोड की अनुपस्थिति के कारण आमजन को हो रही आवागमन की समस्या को लेकर अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि दो दिन के भीतर सर्विस रोड निर्माण कार्य को शुरू किया जाए और इसके लिए भू-स्वामियों को नियमानुसार मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया भी शीघ्र पूरी की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सर्विस रोड के निर्माण से ग्राम अमावता से ग्राम मोहारी तक आवागमन में होने वाली समस्याओं का समाधान होगा और यह दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगाएगा। साथ ही, उन्होंने बताया कि रोड क्रॉसिंग के लिए पैदल ओवरब्रिज का निर्माण भी शीघ्र शुरू किया जाएगा।
साथ ही, जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से सहयोग की अपील की और आश्वस्त किया कि उनकी भूमि का बाजिव मूल्य नियमानुसार दिलाया जाएगा। इस निर्माण कार्य से क्षेत्र में दुर्घटनाओं में कमी आएगी और आमजन को आवागमन की सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अजीतमल रजनीश पांडे, उप जिलाधिकारी अजीतमल हरिश्चंद्र, संबंधित अधिकारी और स्थानीय ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे।