औरैया में कृषि यंत्रीकरण हेतु ई-लाटरी प्रक्रिया सम्पन्न
औरैया 05 मार्च 2025: जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में कृषि यंत्रीकरण की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अन्तर्गत रू0 10000.00 से अधिक अनुदान वाले कृषि यन्त्र और स्माल गोदाम आवेदनकर्ताओं की ई-लाटरी प्रक्रिया आयोजित की। इस अवसर पर कार्यकारी समिति और कृषकों की उपस्थिति में ई-लाटरी का आयोजन किया गया।
स्माल गोदाम के लिए विकास खण्ड-सहार में कुल 01 लक्ष्य के मुकाबले 02 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 01 कृषक का चयन किया गया। ई-लाटरी में चयनित कृषक राम महेश चतुर्वेदी और महावीर प्रसाद को उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से चयन की जानकारी और बिल अपलोड की अंतिम तिथि की सूचना भेजी गई है। यदि चयनित कृषक निर्धारित समय में आवश्यक बिल पोर्टल पर अपलोड नहीं करते हैं, तो उनका चयन स्वतः निरस्त हो जाएगा, और अवशेष लक्ष्यों के तहत प्रतीक्षारत कृषकों को ई-लाटरी के द्वारा चयनित किया जाएगा।
स्माल गोदाम निर्माण के समय आवश्यक सामग्री के बिल का 50 प्रतिशत ऑनलाइन भुगतान करना अनिवार्य है, अन्यथा अनुदान की धनराशि का भुगतान संभव नहीं होगा।
इस प्रक्रिया में उप कृषि निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र, लीड बैंक के प्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधि, प्रगतिशील कृषक और कृषक बन्धु आदि उपस्थित रहे।