औरैया, 06 मार्च 2025 – न्याय पंचायत सेहुद स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय समाधान का पूर्वा में आयोजित आरोग्यम शिविर का उद्घाटन पूर्व राज्य मंत्री श्री लाखन सिंह राजपूत ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार “आपके द्वार” की अवधारणा को साकार कर जनहित में आयोजित शिविरों के माध्यम से समाज के हर जरूरतमंद तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी स्वास्थ्य जांच कराएं और स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ सरकार की योजनाओं में पंजीकरण करवाकर लाभ उठाएं।
श्री राजपूत ने किसानों को रासायनिक उर्वरकों का कम से कम उपयोग करने की सलाह दी और प्राकृतिक साधनों का इस्तेमाल कर फसलों का उत्पादन बढ़ाने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा 75 वर्ष पूर्ण कर चुके तीन वृद्धजनों को 5 लाख रुपये तक की मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए आयुष्मान कार्ड प्रदान किए।
जिलाधिकारी ने आरोग्यम शिविर के महत्व को बताया
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि आरोग्यम शिविरों का आयोजन न्याय पंचायतवार किया जा रहा है ताकि सभी ग्राम सभा/मजरों के लोग पात्रता के अनुरूप जनहित लाभकारी योजनाओं और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें।
शिविर में विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टालों का अवलोकन
पूर्व राज्य मंत्री ने इस दौरान कृषि विभाग, जिला पूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, और योगा विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे हर जरूरतमंद को उसकी आवश्यकतानुसार लाभ प्रदान करें।
इस अवसर पर उपस्थित थे
इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर, परियोजना निदेशक डीआरडीए/प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुरेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान तथा अन्य संबंधित अधिकारी और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।