औरैया, 06 मार्च 2025 – जनपद औरैया में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आबकारी दुकानों के व्यवस्थापन के उद्देश्य से ई-लॉटरी का आयोजन किया गया। ई-लॉटरी का प्रथम चरण चतुर्थ स्लॉट में, पूर्वान्ह 04:00 बजे से 04:45 तक, कलेक्ट्रेट परिसर में सम्पन्न हुआ।
इस प्रक्रिया में आबकारी की फुटकर दुकानों का व्यवस्थापन ऑनलाइन ई-लॉटरी द्वारा किया गया। शासन द्वारा नामित पर्यवेक्षक श्री गुर्राला श्रीनिवासुलू के मार्गदर्शन में, जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी (जिलाधिकारी/लाइसेंस प्राधिकारी), पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर, सहायक आबकारी आयुक्त जितेंद्र कुमार और जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार की उपस्थिति में यह कार्य सम्पन्न हुआ।
जनपद की देशी शराब की 77 दुकानों के लिए 2038 आवेदन, कम्पोजिट शॉप की 65 दुकानों के लिए 883 आवेदन और भांग की 13 दुकानों के लिए 40 आवेदन प्राप्त हुए। तकनीकी सहयोग के रूप में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पवन तिवारी (एनआईसी) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ई-लॉटरी प्रक्रिया के दौरान, तीन-तीन आवेदकों से सीड नंबर लेकर सिमुलेशन प्रक्रिया प्रारंभ की गई और इसे तीन बार दोहराया गया। इसके बाद, रैण्डमाइजेशन प्रक्रिया में सभी दुकानों का परिणाम घोषित किया गया। चयन समिति की सहमति के बाद परिणामों को जनपद की एनआईसी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया।
यह प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शिता और शुचितापूर्वक संपन्न हुई, जिससे चयनित दुकानों का व्यवस्थापन शांतिपूर्ण तरीके से सुनिश्चित किया गया।