औरैया 07 मार्च 2025 -प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत जन औषधि दिवस का आयोजन जिला चिकित्सालय औरैया में हुआ। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि यह परियोजना सभी नागरिकों को गुणवत्तापरक जैनरिक औषधियों की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कार्यरत है। 7 मार्च को हर साल जन औषधि दिवस मनाया जाता है ताकि जन सामान्य में जैनरिक औषधियों के उपयोग और उनके लाभ के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके।
इस वर्ष 1 से 7 मार्च तक जनपद के विभिन्न स्थानों पर जन औषधि केन्द्रों की महत्वता को लेकर सेमिनार और स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में स्वास्थ्य विभाग और फार्मास्यूटिकल्स विभाग ने मिलकर जनता को जन औषधि परियोजना के लाभ के बारे में जागरूक किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती गुड़िया कठेरिया और भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रसाद गुप्ता ने जन औषधि केन्द्रों के महत्व पर प्रकाश डाला। विधायक ने कहा कि इन केन्द्रों से जन सामान्य को सस्ती और गुणवत्ता वाली दवाईयां मिलती हैं, जिससे स्वास्थ्य खर्च में बड़ी राहत मिलती है। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए सरकार की अन्य योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, आयुष्मान कार्ड, टी.बी. कार्यक्रम और टीकाकरण के बारे में जानकारी दी और जनमानस से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
भूपन प्रसाद गुप्ता ने भी इस अवसर पर जन औषधि केन्द्रों के महत्व को उजागर किया और आम जनता से अपील की कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को आरोग्यम स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें सभी स्वास्थ्य सेवाएं एक छत के नीचे उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही, 70 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड भी निर्गत किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में जन औषधि से लाभान्वित औरैया निवासी विनोद कुमार ने भी अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ज्योतीन्द्र कुमार मिश्रा ने किया।
इस कार्यक्रम में डॉ. राकेश सिंह, डॉ. मंजू सचान, विपिन कुमार, दिलीप कुमार, जसवेन्द्र सिंह, सोनू सोनी, राहुल गुप्ता समेत कई गणमान्य नागरिक और लाभार्थी उपस्थित रहे।