औरैया, 08 मार्च 2025 – जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर थाना सहार में शांति पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में सभी संबंधितों को सतर्कता बनाए रखते हुए अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि यदि कोई अव्यवस्था नजर आए, तो उसे आपसी समन्वय से तुरंत सुलझाना चाहिए। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे सभी एक दूसरे के त्योहारों को मिलजुल कर और खुशी के माहौल में मनाएं, और ऐसा कोई व्यवहार न करें जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे। उन्होंने कहा कि त्योहारों का मुख्य उद्देश्य आपसी मेलजोल और बेहतर रिश्ते बनाना होता है।
पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखें। साथ ही, उन्होंने अराजकतत्वों की पहचान कर उन्हें पहले ही नियंत्रित करने की बात कही, ताकि किसी प्रकार की शांति भंग का प्रयास न हो सके।
बैठक में तहसीलदार बिधूना जितेश वर्मा, खंड विकास अधिकारी सहार राज नारायण, क्षेत्राधिकारी बिधूना भरत पासवान, संबंधित थानाध्यक्ष और अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।