औरैया 10 मार्च 2025 – जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजनान्तर्गत पीड़िता/मृतकों के आश्रित बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के संबंध में जिला संचालन समिति की बैठक की।
इस बैठक में विभिन्न मामलों को समिति के समक्ष पेश किया गया, जिनका परीक्षण करते हुए समिति ने 12 संदर्भों का निस्तारण किया और 48 लाख रुपये की सहायता राशि पीड़ितों को प्रदान करने की स्वीकृति दी।
समिति द्वारा की गई जांच में दो संदर्भों की पत्रावलियों को जिला समाज कल्याण विभाग में निस्तारण के लिए भेजने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्वाति चन्द्रा, अपर पुलिस अधीक्षक अलोक मिश्रा, वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रदीप कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।