औरैया 10 मार्च 2025 – ककोर स्थित तिरंगा मैदान में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (30 नान एन.एच.एम) वर्ष 2024-25 के अंतर्गत जनपद स्तरीय औद्यानिक कृषक संगोष्ठी/भ्रमण कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सरकार द्वारा कृषकों के लाभ के लिए चलाई जा रही उद्यान विभाग की योजनाओं पर प्रकाश डाला, जिसमें माइक्रोइरीगेशन, शाकभाजी, मसालों व फूलों की खेती और बागवानी योजनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कृषकों से इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की और विभिन्न विभागों के स्टाल का अवलोकन किया।
जिला उद्यान अधिकारी ने कृषकों को नवीनतम खेती विधाओं और शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने एकीकृत बागवानी विकास मिशन (एम0आई0डी0एच0) योजना और ‘पर ड्राप मोर क्राप’ माइक्रोइरीगेशन योजना की विस्तार से जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में डॉ. रश्मि यादव ने पोषण वाटिका और खाद्य प्रसंस्करण उद्यम पर चर्चा की, जबकि अन्य विशेषज्ञों ने शाकभाजी उत्पादन, बागवानी, कीट-व्याधि रोग प्रबंधन और सिंचाई के बारे में जानकारी दी।
भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष ने औद्यानिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 कृषकों को सम्मानित किया और उन्हें प्रशस्ति-पत्र व अंग वस्त्र प्रदान किए। साथ ही, उन्होंने पांच लाभार्थियों को उद्यम लगाने हेतु चेक वितरित किए।
कार्यक्रम में लगभग 400 कृषकों ने भाग लिया। अंत में, उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र वर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए गोष्ठी का समापन किया।