औरैया 10 मार्च 2025 – जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने चकबंदी के अंतर्गत प्रचलित सभी ग्रामों की स्थिति की समीक्षा की और सभी कार्य मानक के अनुसार करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने चकबंदी अधिकारी न्यायालयों में लंबित वादों की शीघ्र निस्तारण की आवश्यकता पर जोर देते हुए 3, 5 और 10 वर्ष पुराने लंबित मामलों को जल्द से जल्द सुलझाने के निर्देश दिए। साथ ही नव प्रसारित ग्रामों में सहायक चकबंदी अधिकारियों को चकबंदी कमेटी का गठन कर तरमीन कार्य शीघ्र शुरू करने का आदेश दिया।
विशेष रूप से ग्राम गनूपुर के संदर्भ में, जिलाधिकारी ने बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को धारा 52 (1) का प्रस्ताव तैयार कर चकबंदी निदेशालय को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को यह निर्देश भी दिया कि वे चकबंदी कमेटी के अध्यक्ष, सदस्यों और कृषकों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी और समस्त सहायक चकबंदी अधिकारी उपस्थित रहे।