औरैया, 11 मार्च 2025 – जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में मिशन ज्योतिर्मय और पीएम श्री विद्यालयों के जनहित कार्यों की समीक्षा की। इस बैठक में जिलाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए, जिनमें से प्रमुख यह है कि ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मियों का वेतन उनकी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव की संयुक्त उपस्थिति रिपोर्ट के बाद ही आहरित किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने मिशन ज्योतिर्मय और पीएम श्री विद्यालयों में चयनित विद्यालयों के अवशेष जनहित कार्यों को 31 मार्च 2025 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालयों में कायाकल्प के 19 पैरामीटर के अलावा, स्मार्ट क्लास, एमडीएम शेड, इनवर्टर, कंप्यूटर, आरओ वाटर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
सफाई कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई
जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों में सफाई कार्यों में लापरवाही बरतने वाले सफाई कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। यदि सफाई कर्मी अपने तैनात ग्रामों में उपस्थित नहीं रहते हैं और सफाई कार्य नहीं करते हैं, तो उन्हें निलंबित किया जाएगा।
विद्यालयों की गुणवत्ता में सुधार
जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को अपने-अपने विकासखंड स्थित विद्यालयों का सघन निरीक्षण करने और कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने सहायक अध्यापकों को 90 प्रतिशत से अधिक छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया।
बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार, समस्त खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, एसआरजी, ज्योतिर्गमय विद्यालयों के शिक्षक, ग्राम प्रधान और सचिव उपस्थित रहे।