औरैया, 11 मार्च 2025 – अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) महेंद्र पाल सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने जनपद में संचालित बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन और शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न कराने के लिए जनता इंटर कॉलेज ककोर और जीजीआईसी बालिका इंटर कॉलेज दिबियापुर का भ्रमण किया।
निरीक्षण के दौरान, दोनों अधिकारियों ने परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करें ताकि नकलविहीन और शांतिपूर्वक माहौल में परीक्षा संपन्न हो सके।
इस दौरान अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की स्थिति को देखा और सभी संबंधितों से अपील की कि वे परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या नकल से बचने के लिए पूरी सतर्कता बरतें।