औरैया, 17 मार्च 2025 – जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर ने सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी शिकायत का निस्तारण लापरवाही से न किया जाए, बल्कि स्थलीय निरीक्षण कर संतोषजनक समाधान सुनिश्चित किया जाए।
असंतोषजनक निस्तारण पर अधिकारियों से स्पष्टीकरण
समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा के दौरान कई मामलों में असंतोषजनक निस्तारण पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि संबंधित विभागीय अधिकारियों से स्पष्टीकरण लिया जाए और शासन को इस संबंध में अवगत कराया जाए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि भविष्य में निस्तारण में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई होगी।
स्थलीय निरीक्षण व संतोषजनक समाधान पर जोर
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों के निस्तारण में टालमटोल न करें। प्रत्येक मामले का स्थलीय निरीक्षण कर निष्पक्ष निर्णय लिया जाए, ताकि कोई पक्ष प्रभावित न हो।
महिला शिक्षक ने लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप
संपूर्ण समाधान दिवस में श्रीमती सुनीता देवी (सहायक अध्यापक) ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार द्विवेदी पर मानसिक उत्पीड़न और अभद्रता का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि उन्हें अपमानजनक टिप्पणियों का सामना करना पड़ रहा है और जान से मारने की धमकी भी दी गई है। इस पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को संयुक्त जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत में विकास कार्य न होने की शिकायत
श्री अखिलेश मल्लाह, निवासी मल्लाहन की मड़ैया, ने शिकायत की कि सौंधेमऊ ग्राम पंचायत में उनके मजरे में कोई विकास कार्य नहीं हुआ। इस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी भाग्यनगर को स्थलीय जांच कर समाधान कराने के निर्देश दिए।
भूमि विवाद के मामले में होगी कार्रवाई
श्रीमती सुधा, निवासी तिलक नगर, ने अपनी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई। इस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को ‘मिशन समाधान’ के तहत प्रकरण का शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया।
56 शिकायतें प्राप्त, 07 का मौके पर निस्तारण
समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 56 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 07 का मौके पर ही समाधान किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/ परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर, नायब तहसीलदार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।