औरैया, 19 मार्च 2025 – कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक कर निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतदाता सूची को पारदर्शी एवं अद्यतन करने के प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने सभी दलों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट (BLA) के नाम व मोबाइल नंबर सहित बूथवार सूची शीघ्र उपलब्ध कराएं।
मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया
उन्होंने बताया कि 18 से 21 वर्ष आयु वर्ग के अर्हता प्राप्त मतदाता, जिनका नाम निर्वाचक नामावली में नहीं है, वे निर्धारित प्रपत्र भरकर संबंधित बीएलओ, उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं बीआरसी कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
- नाम सम्मिलित करने हेतु – फॉर्म 6 (18-21 वर्ष) एवं फॉर्म 8 (21 वर्ष से अधिक) भरना होगा।
- नाम संशोधन के लिए – निर्धारित फॉर्म 8 का उपयोग करें।
- नाम हटाने हेतु – फॉर्म 7 भरकर बीएलओ को दें।
निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए निर्वाचन आयोग संकल्पित है। मतदाता सूची में संशोधन व सुधार कार्य हेतु निर्धारित पोर्टल्स का ही उपयोग करें:
✔ नाम सुधारने हेतु – www.nvsp.in
✔ नाम हटाने हेतु – www.voterportal.nic.in
✔ नया नाम जोड़ने हेतु – www.voterhelpline
“मैं हूं ना” अभियान के तहत ऑनलाइन नाम खोजें
अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा “मैं हूं ना” अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में देखने के लिए निम्न वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं:
बैठक में मौजूद रहे प्रमुख प्रतिनिधि
बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक नीरज प्रसाद, समाजवादी पार्टी के अजय यादव (विधानसभा उपाध्यक्ष), बहुजन समाज पार्टी के जिला महामंत्री रविंद्र पाल, कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष शोभित त्रिपाठी, CPI(M) के हरिश्चंद्र, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष हेमंत पोरवाल, भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री विशाल शुक्ला एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।