औरैया, 19 मार्च 2025 – जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना का अधिकतम प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों से किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना के प्रति जागरूक हों और आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकें।
अब तक की प्रगति
बैठक में परियोजना अधिकारी, यूपी नेडा ने बताया कि जनपद में 236 सोलर पावर प्लांट की स्थापना का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा 166 विद्युत उपभोक्ताओं के घरों में सोलर पावर प्लांट लगाने की प्रक्रिया जारी है।
- जनपद का लक्ष्य – 12,000 सोलर पावर प्लांट की स्थापना
- चयनित वेंडर – 10 वेंडर कार्यरत, जिनमें इटावा जनपद के वेंडर भी शामिल
बैंक ऋण में आ रही समस्याओं का होगा समाधान
जिलाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिए कि रूफटॉप सोलर पावर प्लांट लगाने वाले उपभोक्ताओं को 7% ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने में आ रही समस्याओं का समाधान शीघ्र करें। यदि किसी उपभोक्ता को बैंक से ऋण लेने में परेशानी हो रही है, तो उसकी सूची परियोजना अधिकारी यूपी नेडा को उपलब्ध कराई जाए, ताकि बैंकों से समन्वय कर समस्या हल कराई जा सके।
विद्युत विभाग से जुड़ी समस्याओं का होगा निस्तारण
जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण औरैया को निर्देश दिए कि बिजली बिल, मीटर, स्मार्ट मीटर जैसी समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। यदि वेंडरों द्वारा विद्युत विभाग से जुड़ी किसी समस्या की शिकायत की जाती है और उसका समाधान शीघ्र नहीं होता, तो प्रमुख सचिव, विद्युत को पत्राचार करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मौजूद रहे अधिकारी
बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण औरैया, लीड बैंक मैनेजर, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं सभी चयनित वेंडर उपस्थित रहे।