औरैया, 19 मार्च 2025 – जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत मॉडल सोलर विलेज के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में परियोजना अधिकारी, यूपी नेडा ने बताया कि 5000 से अधिक जनसंख्या वाले राजस्व ग्रामों में से एक गाँव को “सोलर मॉडल विलेज” के रूप में विकसित किया जाएगा।
इन गाँवों में हुई प्रतियोगिता
योजना के तहत विकास खंड-औरैया, एरवाकटरा, अछल्दा, बिधूना, सहार और भाग्यनगर के चयनित गाँवों में सोलर मॉडल विलेज के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें विभिन्न मानकों के आधार पर प्रत्येक विकास खंड से एक गाँव चयनित किया गया:
- औरैया – भरसेन
- एरवाकटरा – उमरैन
- बिधूना – बेला
- सहार – धूपखरी
- भाग्यनगर – बूढ़ादाना
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उप निदेशक कृषि, परियोजना अधिकारी यूपी नेडा एवं सभी खंड विकास अधिकारियों की उपस्थिति में विचार-विमर्श किया गया। अंततः ग्राम पंचायत बूढ़ादाना को जनपद औरैया का “सोलर मॉडल विलेज” बनाने के लिए चयनित किया गया, जिसे समिति के सभी सदस्यों की स्वीकृति प्राप्त हुई।
जल्द तैयार होगी प्रोजेक्ट रिपोर्ट
जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी, यूपी नेडा को निर्देश दिए कि बूढ़ादाना ग्राम का सर्वेक्षण कर प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाए और इसे यूपी नेडा मुख्यालय, लखनऊ भेजने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए।
बैठक में शामिल अधिकारी
बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण औरैया, लीड बैंक मैनेजर, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी खंड विकास अधिकारी एवं चयनित वेंडर उपस्थित रहे।