औरैया, 19 मार्च 2025 – तहसील बिधूना सभागार में आयोजित किसान दिवस में उप जिलाधिकारी बिधूना गरिमा सोनकिया ने किसानों को फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन किसानों को नाम की असमानता (नेम मिसमैच), आधार और खतौनी में अंतर जैसी समस्याएं आ रही हैं, वे तहसील में शिकायती पत्र के साथ आधार व खतौनी उपलब्ध कराएं। तहसील प्रशासन एक सप्ताह के भीतर समाधान कर संशोधित खतौनी उपलब्ध कराएगा।
फार्मर रजिस्ट्री एवं किसान सम्मान निधि का लाभ उठाएं
उप कृषि निदेशक, शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने किसानों को किसान सम्मान निधि एवं फार्मर रजिस्ट्री के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि किसान स्वयं या जन सुविधा केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं:
- वेबसाइट: https://upfr.agristack.gov.in
- मोबाइल ऐप: Farmer Registry
बीज वितरण एवं कृषि यंत्रीकरण की जानकारी
किसानों को राजकीय कृषि बीज भंडारों पर जायद फसलों के बीजों की उपलब्धता के बारे में बताया गया।
- मक्का फसल की समय से बुवाई करने की सलाह दी गई, क्योंकि देर से बुवाई करने पर भुट्टों में दाने नहीं बनते।
- यंत्रीकरण योजनाओं के तहत सत्यापन के बाद अनुदान डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खाते में हस्तांतरित किया जाएगा।
पशुपालन एवं उद्यान विभाग की योजनाओं की जानकारी
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. भानुप्रताप सिंह ने बताया कि किसानों को पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान एवं टीकाकरण कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए 1962 टोल-फ्री नंबर पर कॉल करनी चाहिए। उन्होंने पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी भी दी।
जिला उद्यान अधिकारी सुनील तिवारी ने किसानों को उद्यान विभाग की योजनाओं, सब्जी बीज उपलब्धता, मसाला उत्पादन एवं प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत स्प्रिंकलर सेट की सुविधा के बारे में जानकारी दी।
बैठक में शामिल अधिकारी एवं किसान
किसान दिवस में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. भानुप्रताप सिंह, जिला उद्यान अधिकारी सुनील तिवारी, ए.ई. सिंचाई अजय कुमार शुक्ला, भूमि संरक्षण अधिकारी विजय सिंह (दिबियापुर), भूमि संरक्षण अधिकारी विमलेश कुमार (औरैया), रेशम विभाग के राजेश कुमार गुप्ता, कृषि विपणन निरीक्षक अनुराग सिंह गौतम सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं 46 किसान उपस्थित रहे।