औरैया, 21 मार्च 2025 – जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में मा. मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका संबंधी योजनाओं एवं परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक तय समय सीमा में पहुंचे और सभी विभाग अपने निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करें।
निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की होगी सख्त निगरानी
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग प्रमुख अपने निर्माण कार्यों का स्वयं निरीक्षण करें ताकि मानक और गुणवत्ता के अनुरूप कार्य हो। यदि किसी भी परियोजना में अनियमितता या शिकायत प्राप्त होती है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी और संबंधित कार्यदायी संस्था के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
निर्धारित समय में पूरा करें
कार्य, देरी पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने सभी निर्माणदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करें। जो संस्थाएं समय पर कार्य पूरा नहीं करेंगी, उन्हें स्पष्टीकरण जारी किया जाएगा।
उन्होंने निर्देश दिए कि समीक्षा बैठकों से पहले सभी परियोजनाओं की अद्यतन जानकारी, फोटोग्राफ, व्यय धनराशि, उपलब्ध बजट, और कार्य समाप्ति की तिथि समय से प्रस्तुत की जाए। लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में कई विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह, अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनायक शर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी भानु प्रताप सिंह, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमर सिंह, डीसी मनरेगा राम दुलार, अधिशाषी अभियंता विद्युत, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद राम आसरे कमल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।