औरैया, 22 मार्च 2025: थाना अजीतमल में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने जनता की समस्याओं को सुना और उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। समाधान दिवस के दौरान विभिन्न आवेदकों द्वारा अपनी शिकायतें दर्ज कराई गईं, जिनमें भूमि विवाद और अवैध कब्जे की शिकायतें प्रमुख रहीं।
जिलाधिकारी ने संबंधित हल्का इंचार्ज और लेखपाल को निर्देशित किया कि प्रत्येक समस्या की स्थलीय जांच कर तय समय सीमा के भीतर नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मामलों के निस्तारण में यह सुनिश्चित किया जाए कि दोनों पक्ष संतुष्ट हों, जिससे विवादों का स्थायी समाधान हो सके।
इस अवसर पर क्षेत्र से आए 07 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं, जिनमें से 02 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। अन्य शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
समाधान दिवस में तहसीलदार अजीतमल अविनाश कुमार, क्षेत्राधिकारी, खंड विकास अधिकारी, संबंधित थानाध्यक्ष, लेखपाल और शिकायतकर्ता उपस्थित रहे।