औरैया, 22 मार्च 2025: कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में राज्यसभा सदस्य श्रीमती गीता शाक्य की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की आरडीएसएस (Revamped Distribution Sector Scheme) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन की मंशा के अनुरूप बिजली उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, जिससे कृषकों, उद्यमियों और आम उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
बिजली आपूर्ति और उपभोक्ता समस्याओं के निस्तारण पर जोर
बैठक में सांसद ने उपखंडवार अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए, ताकि उपभोक्ताओं की शिकायतों का समयबद्ध समाधान किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
उन्होंने लाइन लॉस और विद्युत चोरी को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने तथा ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया, जिससे बार-बार बिजली बाधित होने की समस्या से राहत मिल सके। अधिक भार वाले विद्युत फीडरों का विभाजन करने के भी निर्देश दिए गए ताकि अतिरिक्त लोड के कारण होने वाली बिजली कटौती को रोका जा सके।
छोटे उपभोक्ताओं को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए
सांसद ने बिजली चेकिंग के नाम पर छोटे उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशान करने पर नाराजगी जताई और कहा कि यदि कोई अधिकारी उपभोक्ताओं को अनुचित रूप से परेशान करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने जनपद के सीमावर्ती गांवों में बिजली संबंधी कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए क्षेत्रीय खंड अधिकारियों को तैनात करने की बात कही ताकि ग्रामीणों को अपने कार्यों के लिए अन्य जनपदों में न भटकना पड़े।
सांसद ने दिए विशेष निर्देश
बैठक में सांसद गीता शाक्य ने विभिन्न क्षेत्रों की बिजली समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए:
एरवाकटरा क्षेत्र में लटकते तारों को ठीक कराने का निर्देश
- उसहरा क्षेत्र में ट्रांसफार्मर को ग्रामीण क्षेत्र में स्थानांतरित करने के आदेश
- नगर पंचायत अजीतमल-बाबरपुर की बिजली बिल संबंधी समस्याओं के समाधान के निर्देश
- सोनी बिजलीघर को अछल्दा से जोड़ने, पुराने बिजली पोल और जर्जर तारों को बदलने की मांग
- ग्राम पंचायत फजलापुर के मजरा कुडरी में शीघ्र विद्युतीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश
- जिलाधिकारी ने दिए समाधान के आश्वासन
बैठक में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि विद्युत समस्याओं और सुझावों को गंभीरता से लिया जाएगा, ताकि शासन की मंशा के अनुरूप जिले में समुचित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग
बैठक में ब्लॉक प्रमुख अछल्दा शरद राना, ब्लॉक प्रमुख अजीतमल रजनीश पांडे, ब्लॉक प्रमुख बिधूना प्रतिनिधि आदर्श ठाकुर, अधीक्षण अभियंता विद्युत बृजमोहन, अधिशासी अभियंता औरैया-दिबियापुर, सहायक अभियंता, अवर अभियंता सहित कई जनप्रतिनिधि एवं विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।