औरैया, 25 मार्च 2025 – उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के ऐतिहासिक 08 वर्ष पूर्ण होने पर ककोर स्थित तिरंगा मैदान में त्रिदिवसीय विकास प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की राज्य मंत्री व जनपद प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने गणेश जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
उत्तर प्रदेश: विकास और सुशासन की ओर अग्रसर
राज्य मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश अब सिर्फ एक राज्य नहीं बल्कि देश का ग्रोथ इंजन बन चुका है। उन्होंने महाकुंभ के सफल आयोजन का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर व्यवस्थाएं सही हों, तो किसी भी कार्य को भव्यता से संपन्न किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों, युवाओं, महिलाओं और व्यापारियों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर नई योजनाएं संचालित कर रही है। सरकार द्वारा गौसंरक्षण, ग्रामीण विकास, रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं।
सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक
कार्यक्रम के दौरान मंत्री महोदया ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, चेक, टूल किट, लैपटॉप, ट्रैक्टर चाबियां, टॉर्च और साइकिल वितरित किए। इसके अलावा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना समेत कई अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
विकास पुस्तिकाओं का विमोचन
इस अवसर पर “उत्कर्ष के 08 वर्ष” एवं “यूपी के उपयोगी 08 वर्ष” नामक पुस्तिकाओं का विमोचन किया गया। मंत्री महोदया ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में प्रदेश ने हर क्षेत्र में प्रगति की है, जिससे आम जनता का सरकार के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।
स्वच्छता और कृषि को बढ़ावा
मंत्री महोदया ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ई-रिक्शा और कूड़ा गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कृषि विभाग की योजनाओं के तहत ट्रैक्टर, हार्वेस्टर एवं अन्य कृषि यंत्र लाभार्थियों को सौंपे। साथ ही, प्राकृतिक खेती अपनाने पर जोर दिया जिससे किसानों की आय बढ़ सके।
महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर
26 मार्च को महिला सशक्तिकरण, हस्तशिल्प और औद्योगिक विकास पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन भी किया गया।
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, भाजपा जिला प्रभारी आनंद सिंह, अपर जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति, अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।