औरैया, 26 मार्च 2025 – उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने तथा प्रदेश के उपयोगी 8 वर्ष के उपलक्ष्य में ककोर स्थित तिरंगा मैदान में आयोजित तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी के द्वितीय दिवस का शुभारंभ मा. सभापति श्री सलिल बिश्नोई ने किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और लाभार्थियों को चेक व प्रमाण पत्र वितरित किए।
सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील
उद्घाटन समारोह के दौरान श्री बिश्नोई ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे जरूरतमंद लाभार्थी इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से आह्वान किया कि वे प्रदर्शनी में लगे स्टॉलों का भ्रमण कर योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और पात्रता के अनुसार आवेदन कर लाभ प्राप्त करें।
उन्होंने बताया कि पूर्व की सरकारों में लाभार्थी तक पहुंचते-पहुंचते सहायता राशि का केवल 15% ही शेष रह जाता था, जबकि वर्तमान सरकार की पारदर्शी नीतियों के कारण 100% लाभ सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजा जा रहा है।
महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर
इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के लिए 21 नवजात बेटियों का जन्मोत्सव मनाया गया, गर्भवती माताओं की गोद भराई की गई तथा नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न हुआ।
सदर विधायक श्रीमती गुड़िया कठेरिया ने कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर प्रतिबद्ध है। बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।
विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सौंपे गए प्रमाण पत्र
मा. सभापति श्री बिश्नोई ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र वितरित किए, जिनमें शामिल हैं:
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
- आयुष्मान भारत योजना
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना
- प्रधानमंत्री जनधन योजना
- राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना
- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना
- जल जीवन मिशन
इस दौरान दिव्यांगजन महिलाओं को ट्राई साइकिल वितरित की गई और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा देने के लिए प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाई गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी शाम
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार की योजनाओं पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। मंच पर लोक नृत्य, नाटक और गीतों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को दर्शाया गया।
27 मार्च को सामूहिक विवाह कार्यक्रम
तीन दिवसीय प्रदर्शनी के अंतिम दिन, 27 मार्च को “अंत्योदय से सर्वोदय, सुरक्षित उद्यमी एवं समृद्धि व्यापार” थीम पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 144 युगलों का विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा।
वरिष्ठ प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, पूर्व भाजपा प्रत्याशी रिया शाक्य, सहित 200 आशा बहुएं, 100 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 200 महिला शिक्षिकाएं, 100 स्वच्छ भारत मिशन की महिलाएं, 50 उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाएं, 20 आयुष्मान भारत योजना की लाभार्थी महिलाएं एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
SPI