औरैया, 27 मार्च 2025: उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के 08 वर्ष तथा भारत सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ककोर स्थित तिरंगा मैदान में त्रिदिवसीय विकास प्रदर्शनी के अंतिम दिन मा. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कुल 139 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे। इनमें से 138 जोड़ों ने हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह संपन्न किया, जबकि 1 मुस्लिम जोड़े ने निकाह कबूल किया।
मा. मुख्यमंत्री की परिकल्पना को मिली भव्यता
कार्यक्रम का शुभारंभ मा. सभापति, शिक्षा का व्यवसायीकरण संबंधी जांच समिति, विधान परिषद, उत्तर प्रदेश श्री मानवेंद्र प्रताप सिंह ‘गुरुजी’ ने गणेश जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने नवदंपतियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की परिकल्पना थी कि गरीब बेटियों की शादी को धूमधाम से संपन्न कराया जाए, जिससे उन्हें किसी प्रकार की हीन भावना महसूस न हो। सरकार इस योजना के माध्यम से बेटियों को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन प्रदान कर रही है।
सरकार की ओर से दिया गया उपहार और सहायता
इस अवसर पर सदर विधायक श्रीमती गुड़िया कठेरिया ने बताया कि सरकार द्वारा प्रत्येक कन्या के बैंक खाते में 35,000 रुपये जमा किए जाते हैं। इसके अलावा, 10,000 रुपये के पायल, बिछिया, वस्त्र, बर्तन आदि दिए जाते हैं, जबकि 6,000 रुपये अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च किए जाते हैं।
राजनीतिक व प्रशासनिक हस्तियों की उपस्थिति
इस भव्य समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, भाजपा जिला प्रभारी आनंद सिंह, जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार मौर्य समेत कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
“सरकार हर बेटी के जन्म से आत्मनिर्भर बनने तक साथ”
भाजपा जिला प्रभारी आनंद सिंह ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बेटियों की सुरक्षा, शिक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई हैं, जिससे बेटियां अब किसी पर बोझ नहीं, बल्कि परिवार की ताकत बन रही हैं। सरकार बेटियों के जन्म से लेकर उनके आत्मनिर्भर बनने तक हर कदम पर साथ खड़ी है।
कार्यक्रम के दौरान नवविवाहित जोड़ों को वस्त्र, उपहार व आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।