औरैया, 27 मार्च 2025:
मिशन समाधान के तहत तहसीलों द्वारा गठित राजस्व व पुलिस टीमों ने सरकारी भूमि में से अवैध कब्जे हटाने तथा ग्रामीण विवादों का पारदर्शी निपटारा करते हुए महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। इस अभियान में पुराने एवं सरकारी भूमि, खाद के गड्ढे, चकरोड, बंजर भूमि, नाली/कूल, तालाब, चकमार्ग आदि के मामलों को नियमानुसार जांच कर निशानदेही के बाद अवैध कब्जा मुक्त कराया गया।
तहसील औरैया में 31 मामलों का समाधान
तहसील औरैया के निम्नलिखित ग्रामों –
क्योटरा, भरसेन, मडनई मुस्तकिल, सरसई मुस्ताः पुरुषोत्तमपुर, सलेमपुर नवल सिंह, सुरान, मासौन, मिहौली, पन्हर, लखनापुर, सौधेमऊ, पीपरपुर, लहोखर, इटहा, ककोर, फतेहपुर लखमी, सेहूदपुर, कनौती, भौनकपुर – में वर्षों पुराने कुल 31 मामलों को मिशन समाधान के अंतर्गत राजस्व व पुलिस टीमों द्वारा चकमार्ग, नाली/कूल, तालाब, खेल का मैदान व बंजर भूमि आदि की पैमाइश कर निशानदेही के बाद अवैध कब्जे हटाया गया। साथ ही, इन मामलों में आपसी विवादों का भी निपटारा पारदर्शिता के साथ किया गया।
तहसील अजीतमल में 33 मामलों का पारदर्शी समाधान
तहसील अजीतमल के ग्राम –
अमावता, अयाना चपटा, सोनासी, मुडैना रुप शाह, बहादुरपुर उंचा, रोशगपुर, भरतौल, जसवन्तपुरा, शेखूपुर जैनपुर, जगतपुर, जलूपुर, अलीपुर, हालेपुर, चावरपुर, रहमापुर, शौहरी गढ़िया, सेंगन पुट्ठा, मौहारी, सोनासी – में वर्षों पुराने कुल 33 मामलों को मिशन समाधान के अंतर्गत राजस्व एवं पुलिस ने चकरोड, चकमार्ग, तालाब, पट्टा, पानी निकासी व बंजर भूमि आदि को आपसी सहमति पर पैमाइश कर कब्जा मुक्त कराया तथा विवादित मामलों का समाधान किया।
तहसील बिधूना में 53 मामलों का समुचित निपटारा
तहसील बिधूना के ग्रामों –
रुरुखुर्द, शिवपुर, बिधूना देहात, चन्दरपुर देहात, खांनजहांपुर विरकुआ, पुसौली मऊ, खिजरपुर, भटौली बिधूना, बडिन, भटौरा, सहसपुर, बोडेपुर देहात, लहटोरिया, सुभानपुर, ऐल्पी, छछूद, नगरिया, गुनीती, जरावर, गैली, अनेसी, नीमहार, पिपरौली शिव, बर्सकुलासर, वरकसी, ओरो, हरदू ऐरवाटीकुर, कुकरकाट, पखनगोई, नगला सिलबट, तुरकपुर यासीन, उमरैन्, उम्रेडी, फैजुल्लापुर, रघुनाथपुर, सुरेधा, बैवहा, बल्लपुर राजपुर, मसूदपुर, पुर्वादानशाह, पुर्यापण्डपुर, पौशी, रामनगर मल्हौसी, शहबाजपुर बिधूना, बरियारेनऊ, बादशाहपुर छौक, बर्सफफूंद, सहायल, भुलपिया, धुपकरी, ठाकुरगांव, ओतो, अवावर, मडनई, मधवापुर – में वर्षों पुराने कुल 53 मामलों को मिशन समाधान के अंतर्गत राजस्व व पुलिस टीमों ने आवासीय पट्टों, चकमार्ग, चकरोड, बंजर भूमि, नाली/कूल आदि के मामलों की पैमाइश कर अवैध कब्जे हटाकर आपसी विवादित मामलों का भी पारदर्शी निस्तारण किया।