*आयोजित होने वाले आरोग्यम शिविरों में जरूरतमंदों को मिल रहा है योजना का लाभ।*
औरैया 03 अप्रैल 2025* – जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जनपद में प्रमुख योजनाओं का लाभ वंचित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने, योजनाओं संतृप्तिकरण करने ,जनमानस को विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं ,आयुष्मान कार्ड ,खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण ,स्वच्छ पेयजल कृषि इत्यादि की सुविधा उनके करीब पहुंचाने हेतु प्रत्येक ब्लॉक की न्याय पंचायत में प्रति मंगलवार व बृहस्पतिवार को दिनांक 25 फरवरी से क्रमवार आरोग्यम शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त क्रम में ब्लॉक भाग्यनगर के केसमपुर पसईपुर में स्वास्थ्यम शिविर का आयोजन किया गया जहां 90 वर्षीय वृद्ध महिला यशोदा ग्राम दसरौरा का आयुष्मान वय वंदना कार्ड उपेंद्र पाल आरोग्य मित्र के द्वारा बनाया गया, उनके साथ अन्य 70 वर्ष व उससे अधिक के 26 बुजुर्गों के भी आयुष्मान कार्ड बनाए गए।आयुष्मान कार्ड बनवा कर उनके चेहरों में असीम खुशी देखी गई, उन लोगों ने मा0 मुख्यमंत्री जी एवं मा0 प्रधानमंत्री जी का आभार प्रकट किया और प्रशासन की तरफ से अपील की गई है कि प्रति मंगलवार व बृहस्पतिवार को संचालित आरोग्यम शिविरों की संचालित सेवाओं का लाभ अवश्य उठाएं एवं जनपद के समस्त 70 वर्ष व 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ जन अपना आयुष्मान कार्ड नजदीकी जिला अस्पताल ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,पंचायत घर में जाकर निशुल्क अवश्य बनवा ले अब तक जनपद औरैया में 9185 वरिष्ठ जनों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।
उक्त स्वास्थ्य आरोग्यम शिविर में अपर मुख्य चिकित्सकारी डॉक्टर शिशिर पुरी, डॉक्टर विजय आनंद अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर, डॉक्टर ज्योतेंद्र कुमार मिश्रा जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत, संतोष कुमार तिवारी, एडीओ पंचायत श्रीमती ममता दीक्षित आईसीडीएस विभाग राजेश पाल, विनय चंद्र ग्राम प्रधान, आमजन आदि उपस्थित रहे।