औरैया 08 अप्रैल 2025 – अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह ने नगर पंचायत फफूंद स्थित स्थाई गोवंश आश्रय स्थल (गौशाला) का निरीक्षण करते हुए गोवंशों को दिए जाने वाले चारा, दाना, पानी का निरीक्षण किया और साफ-सफाई बनाए रखने हेतु निर्देश दिए।
उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत फफूंद को निर्देशित किया कि गौवंशों को पोषणयुक्त आहार प्रतिदिन दिया जाये, साथ ही गौशाला में गौवंशों के गर्मी से बचाव हेतु ट्टर, तिरपाल टीनशेड इत्यादि की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित को गौशाला में निर्मित पानी की नाद को साफ कराये जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को सभी गौवंशों का ईयरटैग कराये एवं संबंधित पशु चिकित्साधिकारी को गौशाला का नियमित निरीक्षण करते रहने, बीमार व चोटिल गौवंश का उपचार उपस्थित रहकर करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत फफूंद सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।