जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने विकासखंड औरैया की ग्राम पंचायत बहादुरपुर के मजरा डाक्टर का पुरवा का दौरा कर वहां की जल निकासी की समस्या का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का निस्तारण सुनिश्चित किया। खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे तत्काल नपती कराकर शीघ्रता से नाली निर्माण कार्य प्रारंभ कराएं ताकि ग्रामीणों को जलभराव की समस्या से निजात मिल सके और आवागमन में कोई असुविधा न हो।
जिलाधिकारी ने नाली निर्माण का विरोध कर रहे परिवारीजनों से संवाद किया और ग्रामवासियों के साथ चर्चा कर सभी को एकमत किया कि नाली निर्माण से दीर्घकालिक समाधान मिलेगा। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को नाली निर्माण कार्य के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।
उन्होंने ग्राम प्रधान और लेखपाल को भी निर्देशित किया कि वे अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करें, जिससे कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण हो सके और गांव जल निकासी की समस्या से मुक्त हो सके।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।