औरैया, 14 अप्रैल 2025 — कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया और उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि बाबा साहब ने हमेशा शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी और समाज में व्याप्त कुरीतियों व असमानता को खत्म करने का सपना देखा। उन्होंने कहा कि, “शिक्षा शेरनी का दूध है, जो भी इसे पीएगा, वह शांत नहीं बैठेगा।” हमें बाबा साहब के आदर्शों को आत्मसात करते हुए एक शिक्षित, संगठित और न्यायसंगत समाज की स्थापना करनी होगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी पेशगार राजेश कुमार सहित अभ्युदय योजना के अंतर्गत चयनित छात्र-छात्राएं — अभय शर्मा, हर्षलता, राममोहन, मुस्कान, नितिन कुमार आदि ने बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में अभ्युदय योजना के अंतर्गत विद्यालयों में संपन्न हुई प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं तथा कलेक्ट्रेट परिवार के उत्कर्ष कार्य करने वाले कर्मचारियों — अर्दली बृजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी अर्दली सुघर सिंह, अखिलेश कुमार, जंडैल कुमार आदि को बाबा साहब का छायाचित्र एवं सामान्य ज्ञान की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
- कार्यक्रम उपरांत जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने नगर स्थित अंबेडकर धर्मशाला पहुंचकर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब ने हमें जो रास्ता दिखाया है, उस पर चलकर ही हम समाज से कुरीतियों को मिटाकर समानता एवं समरसता लाने में सफल हो सकते हैं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और नगर पालिका अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट परिवार एवं विकास भवन के अधिकारी/कर्मचारीगण सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।