*औरैया 15 अप्रैल 2025-* जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने विकासखंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत दौलतपुर स्थित इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल में पहुंचकर शिक्षा की गुणवत्ता साफ- सफाई तथा छात्र- छात्राओं की उपस्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा कक्षा 5 के छात्र -छात्राओं की पंजीकरण के सापेक्ष अत्यधिक कम उपस्थिति पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि यह बहुत ही आपत्तिजनक है इसके लिए आप सभी लोग जिम्मेदारी पूर्ण कार्य करते हुए अभिभावकों से संपर्क करें तथा अनुपस्थित रहने से शिक्षा में आने वाले गतिविधि के संबंध में अभिभावकों को जागरुक कर छात्र- छात्राओं की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करायें जिससे उनके पठन-पाठन में किसी प्रकार का कोई अवरोध न हो और साथ ही उनमें शिक्षा के प्रति अभिरुचि पैदा करें जिससे वह आगे बढ़ सके। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कक्षा 5 के छात्रों से ब्लैक बोर्ड (श्यामपट )पर गणित के सवाल भी लगवाए जिसमें बच्चों द्वारा सही उत्तर न लिख पाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की और निर्देशित किया कि छात्र -छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाए तथा उनके द्वारा भी श्याम पट पर सुलेख, इमला तथा गणित के सवाल करायें जिससे उनकी झिझक भी दूर हो सके। उन्होंने उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वह शिक्षा की गुणवत्ता तथा छात्र छात्राओं व अध्यापक अध्यापिकाओं की उपस्थिति को बेहतर बनाने के लिए सतत निरीक्षण आदि करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी, अध्यापक/अध्यापिकाएं